TVK chief Vijay: अभिनेता से नेता बने और TVK प्रमुख विजय के लिए मुश्किलों का दौर थम नहीं रहा है। करूर में उनकी राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में लगभग 40 लोगों की मौत के एक दिन बाद, चेन्नई के नीलंकरई स्थित उनके आवास पर बम की धमकी मिली है। इस धमकी के तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।