Get App

Karur Stampede: भगदड़ के बाद TVK चीफ विजय के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करूर में हुई 40 दर्दनाक मौतों के सदमे के बीच मिली थ्रेट काल

Bomb Threat to TVK Chief Vijay: शनिवार देर रात करूर की दर्दनाक त्रासदी के बाद विजय जैसे ही अपने आवास पहुंचे, चेन्नई शहर की पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को उनके घर के चारों ओर तैनात कर दिया गया। सुरक्षा बढ़ाए जाने के कुछ ही देर बाद उनके आवास को बम की धमकी मिली

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:20 AM
Karur Stampede: भगदड़ के बाद TVK चीफ विजय के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करूर में हुई 40 दर्दनाक मौतों के सदमे के बीच मिली थ्रेट काल
विजय के घर की सुरक्षा बढ़ाए जाने के कुछ ही देर बाद उनके आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली

TVK chief Vijay: अभिनेता से नेता बने और TVK प्रमुख विजय के लिए मुश्किलों का दौर थम नहीं रहा है। करूर में उनकी राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में लगभग 40 लोगों की मौत के एक दिन बाद, चेन्नई के नीलंकरई स्थित उनके आवास पर बम की धमकी मिली है। इस धमकी के तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

भगदड़ के सदमे के बीच बम की धमकी

शनिवार देर रात करूर की दर्दनाक त्रासदी के बाद विजय जैसे ही अपने आवास पहुंचे, चेन्नई शहर की पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को उनके घर के चारों ओर तैनात कर दिया गया। सुरक्षा बढ़ाए जाने के कुछ ही देर बाद उनके आवास को बम की धमकी मिली। विजय के घर के बाहर के दृश्यों में बम स्क्वॉड को खोजी कुत्तों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सघन तलाशी अभियान चलाते हुए देखा गया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

विजय ने किया 20-20 लाख रुपए की मदद का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें