Get App

Bajrang Singh: 26/11 हमलों में लड़ने वाला NSG कमांडो कैसे बना ड्रग तस्करी का सरगना

IGP विकास कुमार ने बताया कि सिंह तेलंगाना और ओडिशा से राजस्थान में गांजा तस्करी में शामिल था। पूर्व कमांडो को 200 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। सीकर जिले के निवासी सिंह को उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण पुलिस की निगरानी में रखा गया था और उस पर 25,000 रुपए का इनाम था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 2:51 PM
Bajrang Singh: 26/11 हमलों में लड़ने वाला NSG कमांडो कैसे बना ड्रग तस्करी का सरगना
Bajrang Singh: 26/11 हमलों में लड़ने वाला NSG कमांडो कैसे बना ड्रग तस्करी का ड्रग किंगपिन में बदल गया

एक पूर्व नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो ड्रग्स की तस्करी में शामिल पाया गया है। बजरंग सिंह ने मुंबई में 26/11 आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में भाग लिया था। राजस्थान पुलिस ने अब उसे गांजा तस्करी रैकेट का मुख्य सरगना घोषित किया है। पुलिस के अनुसार, उसे बुधवार रात चुरू में गिरफ्तार किया गया। IGP विकास कुमार ने बताया कि सिंह तेलंगाना और ओडिशा से राजस्थान में गांजा तस्करी में शामिल था। पूर्व कमांडो को 200 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। सीकर जिले के निवासी सिंह को उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण पुलिस की निगरानी में रखा गया था और उस पर 25,000 रुपए का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि सिंह को राज्य की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के ज्वाइंट 'ऑपरेशन गान्जाने' के तहत दो महीने की मेहनत के बाद गिरफ्तार किया गया।

बजरंग का सुरक्षा बलों में प्रवेश

बजरंग सिंह ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन उसकी छह फुट की लंबाई और फिटनेस ने उसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में करियर बनाने में मदद की। BSF के सिपाही के रूप में सेवा करते हुए, उसने पंजाब, असम, राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देश की सीमाओं की रक्षा की और माओवादियों से लड़ाई लड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें