भारत में नवरात्री के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। अब इसके बाद दशहरा, दिवाली और फिर छठ पूजा की बारी है। इन त्योहारों पर बाहर पढ़ाई या नौकरी कर रहे लोग अपने घर आते हैं। ऐसे में ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। रेलवे के टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन देखने को मिलती है। कई लोग तो ट्रेन में टिकट बुक नहीं होने की वजह से अपने परिवार के साथ त्योहार भी नहीं मनाते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार ने लोगों के लिए एक UTS ऐप पेश किया है। इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अब आइए जानते हैं कि क्या यूटीएस ऐप और इससे कैसे बुक करें टिकट?