क्या आप BSNL यूजर हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर शानदार प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत यूजर को 330 दिन यानी 11 महीने की जबरदस्त वैलिडिटी मिलेगी। जिसमें न सिर्फ डेटा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बता दें कई टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं, लेकिन बीएसएनएल के इस प्लान से आपको बार-बार रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। गौरतलब है कि इसस पहले कंपनी ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स पर डिस्काउंट देने की भी घोषणा की थी।
BSNL का ₹1,999 वाला प्लान
दरअसल, बीएसएनएल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर अपने जबरदस्त रिचार्ज प्लान के बारे में बताया था। जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान के तहत आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा।
हालांकि, अगर आपको अपने काम के लिए हैवी डेटा चाहिए तो आपको इस प्लान के तहत थोड़ा कम डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यानी आप इस प्लान के साथ जितनी चाहे उतनी कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।
2% तक का मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट
इसके अलावा, इस प्लान के तहत आपको डेली 100SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। ध्यान दें कि अगर आप इस रिचार्ज प्लान को 15 अक्टूबर से पहले लेते हैं, तो आपको BSNL Website और SelfCare App के जरिए 2% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। जिससे आप इस प्लान को और कम कीमत पर खरीद सकते हैं।