Credit Cards

Flipkart Big Billion Days Sale: Google Pixel 9 Pro Fold पर ₹53,000 की जबरदस्त छूट, जानें कीमत

Flipkart BBD सेल में Google Pixel 9 Pro Fold 53,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Pixel 9 भी सिर्फ 34,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, सेल के दौरान आप इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और ग्रोसरी भी खरीद सकते हैं।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
Flipkart Big Billion Days Sale: Google Pixel 9 Pro Fold पर ₹53,000 की जबरदस्त छूट, जानें कीमत

आज (23 सितंबर, 2025) से Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा मौका है। जी हां, क्योंकि इस सेल में स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल रहे हैं, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गूगल के Pixel लाइनअप पर शानदार डील्स दे रहा है। इस बार तो न सिर्फ रेगुलर फोन बल्कि Google के Pixel 9 Pro Fold पर भी जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अब आइए जानते हैं कि फोन पर मिलने वाले डील के बारे में विस्तार से...

Flipkart BBD सेल में Google Pixel 9 Pro Fold 53,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Pixel 9 भी सिर्फ 34,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, सेल के दौरान आप इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और ग्रोसरी भी खरीद सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold: डिस्काउंट ऑफर


Flipkart सेल में Google Pixel 9 Pro Fold सिर्फ 1,19,999 रुपये में खरीदा सकता है। पहले इसकी कीमत 1,72,999 रुपये थी। मतलब इस फोन पर लगभग 53,000 रुपये की जबरदस्त छूट मिल रही है। बता दें कि यह डील Google Pixel 9 Pro Fold के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही है।

Google Pixel 9 Pro Fold: फीचर्स

Google Pixel 9 Pro Fold में 8-इंच का OLED सुपर रियल फ्लेक्स डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। जबकि कवर डिस्प्ले 6.3 इंच का है, जो एक OLED पैनल है। इसमें आपको T4 चिपसेट देखने को मिलेगा। जिसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर भी मिल रहा है। इस फोन में 4,650mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस लेटेस्ट Android पर चलता है और इसे 7 साल तक OS अपडेट मिलने वाले है।

Google Pixel 9 Pro Fold: कैमरा

कैमरे की बात करं तो इस फोल्डेबल डिवाइस में ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 48MP का वाइड-एंगल कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। डिवाइस ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन की सुविधा भी देता है।

यह भी पढ़ें: 2026 में धूम मचाएगा Apple का पहला फोल्डेबल फोन, iPhone Air बना झलक

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।