Credit Cards

Apple iPhone 16 Pro Max Price: Flipkart सेल में iPhone 16 और 16 Pro के ऑर्डर कैंसिल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

22 सितंबर को फ्लिपकार्ट ब्लैक और प्लस सदस्यों के लिए लाइव हुई थी और आज यह सभी Flipkart यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इन आकर्षक कीमतों के पीछे, फ्लिपकार्ट पर अब लोगों को ठगने का आरोप लग रहा है, क्योंकि ऑर्डर देने के कुछ ही घंटों बाद, खरीदार रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका ऑर्डर रद्द कर दिया गया है।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
Apple iPhone 16 Pro Max Price: Flipkart सेल में iPhone 16 और 16 Pro के ऑर्डर कैंसिल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

चल रही Flipkart Big Billion Day Sale में iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स पर आकर्षक छूट मिल रही है। इन सेल कीमतों ने दुनिया भर के हजारों खरीदारों को इन डील्स का लाभ उठाने के लिए आकर्षित किया है। यह सेल 22 सितंबर को फ्लिपकार्ट ब्लैक और प्लस सदस्यों के लिए लाइव हुई थी और आज यह सभी Flipkart यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इन आकर्षक कीमतों के पीछे, फ्लिपकार्ट पर अब लोगों को ठगने का आरोप लग रहा है, क्योंकि ऑर्डर देने के कुछ ही घंटों बाद, खरीदार रिपोर्ट कर रहे हैं कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने उनका ऑर्डर रद्द कर दिया है। इससे पारदर्शिता, जवाबदेही और क्या यह सिर्फ ट्रैफिक बढ़ाने की रणनीति थी, जैसे गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल घोटाले पर नेटिजन्स किस प्रकार कि प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Flipkart सेल के दौरान iPhone 16 और iPhone 16 Pro के ऑर्डर कैंसिल

इस साल, Flipkart ने स्टैंडर्ड iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल पर भारी छूट का ऐड दिया था। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल पेज के अनुसार, iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 51,999 रुपये और iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 69,999 रुपये बताई गई थी।


अर्ली एक्सेस के दौरान, कई ग्राहकों ने डिस्काउंट प्राइस पर ऑर्डर किया था, लेकिन यह खुशी उनकी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, क्योंकि पेमेंट करने के बाद भी ऑर्डर रद्द होने लगे। कई iPhone खरीदार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट कर Flipkart की बिग बिलियन डे सेल को "SCAM" बताया।

एक यूजर ने X पर लिखा, "मैंने Flipkart पर 3 फूल-पेड वाले ऑर्डर दिए, लेकिन उन्हें 4 घंटे के भीतर ही रिजेक्ट और कैंसिल कर दिया गया। यह एक Scam जैसा लगता है!" एक अन्य यूजर ने X पर पोस्ट किया कि "@flipkartsupport @Flipkart ऐसा लगता है कि आप ग्राहकों को बेवकूफ बना रहे हैं, मेरे iPhone 16 और iPhone 16 Pro के ऑर्डर बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत में सफलतापूर्वक दिए गए थे और आज सुबह आपने बिना किसी कारण के दोनों कैंसिल कर दिए, यह किस तरह का Scam है?"

बता दें कि यह समस्या 23 सितंबर की आधी रात को डिवाइस ऑर्डर करने वाले यूजर्स में देखी जा रही है। वहीं, कुछ Flipkart और प्लस यूजर्स ने बताया है कि उनका डिवाइस शिप तो हो गया है, लेकिन अभी तक डिलीवर नहीं हुआ है। इसके बावजूद, कई iPhone खरीदार Flipkart की सर्विस और सेल ऑफर्स पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल, इस मामले पर फ्लिपकार्ट की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है और यह देखना बाकी है कि कंपनी ग्राहकों का भरोसा दोबारा कैसे जीतने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days: ₹40,000 से कम में मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 23, 2025 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।