Credit Cards

त्योहारों में अब घर जाना होगा आसान? मिनटों में बुक करें जनरल टिकट, अपनाएं ये टिप्स

भारत में नवरात्री के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। अब इसके बाद दशहरा, दिवाली और फिर छठ पूजा की बारी है। इन त्योहारों पर बाहर पढ़ाई या नौकरी कर रहे लोग अपने घर आते हैं। ऐसे में ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में सरकार ने लोगों के लिए एक UTS ऐप पेश किया है।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
त्योहारों में अब घर जाना होगा आसान? मिनटों में बुक करें जनरल टिकट, अपनाएं ये टिप्स

भारत में नवरात्री के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है। अब इसके बाद दशहरा, दिवाली और फिर छठ पूजा की बारी है। इन त्योहारों पर बाहर पढ़ाई या नौकरी कर रहे लोग अपने घर आते हैं। ऐसे में ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। रेलवे के टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन देखने को मिलती है। कई लोग तो ट्रेन में टिकट बुक नहीं होने की वजह से अपने परिवार के साथ त्योहार भी नहीं मनाते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार ने लोगों के लिए एक UTS ऐप पेश किया है। इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अब आइए जानते हैं कि क्या यूटीएस ऐप और इससे कैसे बुक करें टिकट?

UTS ऐप क्या है?

UTS ऐप भारतीय रेलवे का एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप है, जिसका पूरा नाम Unreserved Ticketing System है। यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में लगे अपने अनारक्षित (जनरल), प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट बुक करने की सुविधा देता है। यह ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा बनाया गया है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store और iPhone यूजर्स के लिए Apple App Store पर उपलब्ध है।

अब आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं टिकट बुक करने का तरीका:

स्टेप 1- रेलवे टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लगने से बचने के लए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद मोबाइल नंबर और मांगी गई डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें।

स्टेप 3- रजिस्टर करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। फिर अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए ऐप पर लॉग इन करें।

स्टेप 4- लॉग इन करने के बाद अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं, तो बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपको कहां से कहां तक जाना है वह डाले।

स्टेप 5- फिर पेमेंट करें। पेमेंट पूरा होते ही टिकट डिजिटल फॉर्मेट में आपके अकाउंट में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: BSNL का नया प्रीपेड प्लान: 11 महीने तक रिचार्ज की झंझट खत्म, रोजाना मिलेगा 1.5GB डेटा और 100 SMS

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 23, 2025 2:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।