एशिया कप 2025 में भारत का शानदार सफर जारी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक चार मैच खेले हैं और चारों में ही जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम का सुपर-4 में अब अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होने वाला है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश से भिड़ेगी। आइए मैच से पहले जानते हैं, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग अलेवन तक सबकुछ।
जीत के साथ फाइनल का टिकट पाना चाहेगा भारत
बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक चारों मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने सुपर फोर में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी लय बनाए रखना चाहेगी और फाइनल में जगह पक्की करने के और करीब पहुंचना चाहेगी।
सुपर-4 में बांग्लादेश की शानदार शुरुआत
बांग्लादेश ने सुपर फोर के पिछले मैच में श्रीलंका को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हर मैच में कड़ी टक्कर दी है। अब बांग्ला टाइगर्स भारत को हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मज़बूत करना चाहेंगे।
जाने किसके लिए मददगार होगा पिच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाल के मुकाबलों में बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होगा, क्योंकि जल्दबाजी में शॉट खेलने से विकेट गंवाने का खतरा रहेगा। गेंदबाजों के लिए जरूरी होगा कि वे सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालें और रफ्तार पर नियंत्रण रखें। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को थोड़ी बढ़त मिलती है, इसलिए टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाज़ी करना फायदेमंद हो सकता है।
ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 16 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच ही जीत सका है। इनमें न तो कोई मुकाबला बेनतीजा रहा और न ही टाई हुआ। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 जून 2009 को खेला गया था, जबकि आखिरी भिड़ंत 12 अक्टूबर 2024 को हुई थी।
मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।