Get App

CLSA ने मणण्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के शेयरों के टारगेट प्राइस बढ़ाए, अभी इनवेस्ट कर पर होगी तगड़ी कमाई

CLSA ने Muthoot Finance के शेयरों का टारगेट प्राइस 2,740 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने मणण्पुरम फाइनेंस के शेयरों का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 310 रुपये पर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:05 PM
CLSA ने मणण्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के शेयरों के टारगेट प्राइस बढ़ाए, अभी इनवेस्ट कर पर होगी तगड़ी कमाई
मणण्पुरम फाइनेंस का शेयर बीते 6 महीनों में 23 फीसदी उछला है। मुथूट फाइनेंस का शेयर इस दौरान 34 फीसदी चढ़ा है।

मणण्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के शेयरों में 1 अक्टूबर को 2 फीसदी तक उछाल दिखा। इसकी वजह विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएस की रिपोर्ट है। सीएलएसए ने दोनों कंपनियों के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने दोनों के टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। मणण्पुरम फाइनेंस का शेयर बीते 6 महीनों में 23 फीसदी उछला है। मुथूट फाइनेंस का शेयर इस दौरान 34 फीसदी चढ़ा है।

मुथूट के शेयरों में 1 अक्टूबर को उछाल

CLSA ने Muthoot Finance के शेयरों का टारगेट प्राइस 2,740 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दिया है। मुथूट फाइनेंस का शेयर 1 अक्टूबर को 2.01 फीसदी चढ़कर 3,139 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म ने मणण्पुरम फाइनेंस के शेयरों का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 310 रुपये पर दिया है। 1 अक्टूबर को मणण्पुरम का शेयर 1.85 फीसदी चढ़कर 286 रुपये पर बंद हुआ। यह दोनों कपनियों के शेयरों के लिए सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस है।

दोनों कंपनियों की ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें