Get App

SEBI Survey: 50 फीसदी से ज्यादा इनवेस्टर्स निवेश की सलाह के लिए फिनफ्लूएंसर्स पर करते हैं भरोसा

सेबी के सर्वे में शामिल करीब 56 फीसदी लोगों ने कहा कि वे निवेश की सलाह के लिए फिनफ्लूएंसर्स की बातें ध्यान से सुनते हैं। करीब 93 फीसदी लोगों ने कहा कि वे फिनफ्लूएंसर्स को मध्यम से लेकर ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:52 PM
SEBI Survey: 50 फीसदी से ज्यादा इनवेस्टर्स निवेश की सलाह के लिए फिनफ्लूएंसर्स पर करते हैं भरोसा
पूरे देश में यह सर्वे Kanter ने सेबी, एंफी और बड़े मार्केट इंफ्रास्ट्रक्टर इंस्टीट्यूशंस (MII) के साथ मिलकर किया।

सेबी ने अनरजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर्स के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है। इसके बावजूद निवेशकों पर उनका असर घटता नहीं दिख रहा। सेबी के सर्वे से पता चलता है कि निवेशकों के लिए फिनफ्लूएंसर्स फाइनेंशियल एडवाइस के बड़े स्रोत हैं। इनवेस्टर्स दोस्त और परिवार के बाद फाइनेंशियल एडवाइस के लिए सबसे ज्यादा उन पर निर्भर हैं। सर्वे के नतीजों से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

इस सर्वे में 90,000 से ज्यादा परिवारों ने लिया हिस्सा

पूरे देश में यह सर्वे Kanter ने SEBIAMFI और बड़े मार्केट इंफ्रास्ट्रक्टर इंस्टीट्यूशंस (MII) के साथ मिलकर किया। इसमें देश के 400 शहरों और 1,000 गांवों के 90,000 से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया। सेबी निवेशकों की जागरूकता के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। वह इनवेस्टर्स को अनरिजस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर्स को लेकर भी निवेशकों को सचेत करता है। उसका मानना है कि इन पर भरोसा करने से निवेशकों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

56 फीसदी लोग फिनफ्लूएंसर्स की बातें ध्यान से सुनते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें