Get App

HDFC Bank कब जारी करेगा Q2 रिजल्ट, तारीख का हो गया ऐलान

HDFC Bank Q2 Results: जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का मार्केट कैप 14.7 लाख करोड़ रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:23 PM
HDFC Bank कब जारी करेगा Q2 रिजल्ट, तारीख का हो गया ऐलान
HDFC Bank के शेयर में 23 सितंबर को गिरावट है।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे कब जारी होंगे, इसका खुलासा हो गया है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 18 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें तिमाही और छमाही नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। बैंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को जारी किए थे। जून तिमाही में HDFC Bank का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है।

बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी। खर्च 63,466 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 59,817 करोड़ रुपये के थे। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया।

जून तिमाही में बढ़ गया था NPA

जून 2025 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 33025.69 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA 12275.99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के 9508.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें