प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे कब जारी होंगे, इसका खुलासा हो गया है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 18 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें तिमाही और छमाही नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। बैंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 19 जुलाई को जारी किए थे। जून तिमाही में HDFC Bank का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है।