Auto ancillary stocks :ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज बाजार के फोकस में हैं। क्या हैं ऑटो एंसिलरी कंपनियों के ग्रोथ ट्रिगर्स ये बताते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ऑटो एंसिलरी शेयर आज निवेशकों के रडार पर हैं। नवरात्रि में ऑटो कंपनियों ने जमकर गाड़ियां बेची हैं। ऑटो बिक्री बढ़ने का फायदा ऑटो एंसिलरी को भी होगा