Get App

Auto ancillary stocks : ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज फोकस में, ICICI SEC से जानें किन शेयरों में है कमाई का दम

Auto ancillary stocks :नवरात्रि में मारुति की बंपर डिमांड देखने को मिली है। कंपनी को 35 साल का सबसे शानदार रिस्पांस मिला है। कंपनी ने नवरात्रि के पहले ही दिन 25,000 कारों की डिलीवरी की है। जल्द ही डिलीवरी 30,000 पहुंच सकती है। अतिरिक्त छूट वाले दिन यानि 18 सितंबर से 75,000 बुकिंग हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:34 PM
Auto ancillary stocks : ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज फोकस में, ICICI SEC से जानें किन शेयरों में है कमाई का दम
Auto ancillary stocks : ICICI SEC ने UNO MINDA को होल्ड रेटिंग देते हुए 1400 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, SANSERA को BUY रेटिंग देते हुए 1620 रुपए का टारगेट दिया है

Auto ancillary stocks :ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज बाजार के फोकस में हैं। क्या हैं ऑटो एंसिलरी कंपनियों के ग्रोथ ट्रिगर्स ये बताते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ऑटो एंसिलरी शेयर आज निवेशकों के रडार पर हैं। नवरात्रि में ऑटो कंपनियों ने जमकर गाड़ियां बेची हैं। ऑटो बिक्री बढ़ने का फायदा ऑटो एंसिलरी को भी होगा

नवरात्रि में मारुति की बंपर डिमांड देखने को मिली है। कंपनी को 35 साल का सबसे शानदार रिस्पांस मिला है। कंपनी ने नवरात्रि के पहले ही दिन 25,000 कारों की डिलीवरी की है। जल्द ही डिलीवरी 30,000 पहुंच सकती है। अतिरिक्त छूट वाले दिन यानि 18 सितंबर से 75,000 बुकिंग हुई है। रोजाना हो रही 15,000 बुकिंग सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा है। छोटी कारों की डिमांड ज्यादा है।

वहीं, HYUNDAI ने नवरात्रि के पहले दिन 11,000 गाड़ियों की डिलीवरी की है। इसने पिछले 5 साल में किसी 1 दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। टाटा मोटर्स को भी पहले दिन 25,000 से ज्यादा इन्क्वॉयरी मिली है। नवरात्रि के पहले दिन इसने 10,000 गाड़ियां बेची हैं। ऑटो बिक्री बढ़ने का फायदा ऑटो एंसिलरी को भी होगा।

मदरसन सूमी में ग्रोथ ट्रिगर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें