Get App

Bigg Boss 19: बिग बॉस में नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट, अभिषेक-बसीर में हुई बहस, जानें घर में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: आज के एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से हुई। इस टास्क का फैसला सिक्रेट रूम में बैठी नेहल के हाथ में होगा। अंत में नेहल के फैसले के बाद टीम प्रणित यानी अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम को पांचवें हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:04 PM
Bigg Boss 19: बिग बॉस में नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट, अभिषेक-बसीर में हुई बहस, जानें घर में आज क्या-क्या हुआ
आज घर में बसीर अली और कैप्टन अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस हुई

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार का बिग बॉस 19 का थीम "घरवालों की सरकार" रखा गया है, जिसमें फैसले लेने की ताकत कंटेस्टेंट्स को दी गई है। बिग बॉस के घर में इस समय नॉमिनेशन टास्क चल रहा है, जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। पहली टीम थी प्रणित की, जिसमें अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम शामिल थे। दूसरी टीम शहबाज की थी, जिसमें जीशान, तान्या, कुनिका, फरहाना, अमाल, शहबाज और बसीर थे। वहीं आज घर में बसीर अली और कैप्टन अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस हुई।

आज के एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से हुई। इस टास्क का फैसला सिक्रेट रूम में बैठी नेहल के हाथ में होगा। टीमों ने मजेदार और नाटकीय अंदाजे में अपनी-अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। अंत में नेहल के फैसले के बाद टीम प्रणित यानी अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम को पांचवें हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।

घर में हुआ एंटरटेनमेंट वाला ड्रामा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें