Trading plan : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी आई है। बैंकिंग शेयरों की लीडरशिप में निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट सुधरकर 25,200 के ऊपर आ गया है। बैंक निफ्टी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं। सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़े हैं। JSW STEEL और HIND COPPER के शेयर 2 से 4 परसेंट तक भागे हैं। बैंकों में SBI, केनरा ,यूनियन और बैंक ऑफ बड़ौदा में अच्छी रौनक है।
नवरात्रि के पहले दिन जोरदार बिक्री के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में नजर आ रहे हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत दिख रहा है। मारुति, M&M, आयशर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। आज ऑटो एंसिलरी में भी शानदार तेजी है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर का भाव 88 रुपए 79 पैसे हो गया है। इंपोर्टर्स और डीलर्स की ओर से डिमांड बढ़ने से रुपये पर दबाव बढ़ा है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 10 और 20 DEMA बचाने में कामयाब रहा है। निफ्टी ने अब तक LOWER HIGH और LOWER LOW बनाया है। आज की क्लोजिंग पर नजर रखनी होगी। बैंक निफ्टी ने लीडरशिप के साफ संकेत दिए हैं। मिडकैप शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया है।
आज ये देखना अहम होगा कि निफ्टी कहां बंद होता है। अगर निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा। अगर दिन का निचला स्तर टूटा तो निगेटिव होगा। लेकिन बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। ऑटो, NBFCs और बैंक मजबूत लग रहे हैं। IT बाजार की सबसे कमजोर कड़ी बना हुआ है
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए 25,050-25,100 पर सपोर्ट और 25,300-25,350 पर रेजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि मजबूत इंडेक्स में गिरावट में खरीदारी की रणनीति काम कर रही है। अब 55,100 पर ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाएं। लॉन्ग बने रहें और नए शिखर का लक्ष्य रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।