Get App

Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन...मची अफरातफरी

Pakistan News: अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है और घायलों की सही संख्या भी सामने नहीं आई है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान को जोड़ने वाली अहम ट्रेन सेवा जाफर एक्सप्रेस पहले भी इस तरह के हमलों की चपेट में आ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:06 PM
Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन...मची अफरातफरी
बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में एक विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई

Pakistan News: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में एक विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए। कहा जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे पाकिस्तान के बलूचस्तान प्रांत में क्वेटा-पेशावर मार्ग पर चल रही जाफर एक्सप्रेस को मास्टुंग जिले के दश्त इलाके में बलूच विद्रोही गुट ने पटरी पर बम धमका करके निशाना बनाया। 

जाफर एक्सप्रेस में धमाका

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मस्तुंग के दश्त इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन उस समय पेशावर से क्वेटा जा रही थी। हादसे में एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए। क्वेटा से राहत दल और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मौके पर बचाव कार्य लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और रेलवे कर्मचारी ट्रैक की सफाई व नुकसान का आकलन कर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा उसी इलाके में हुआ जहां कुछ घंटे पहले रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान पाकिस्तानी सेना पर विस्फोटक हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध है या नहीं।

अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है और घायलों की सही संख्या भी सामने नहीं आई है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान को जोड़ने वाली अहम ट्रेन सेवा जाफर एक्सप्रेस पहले भी इस तरह के हमलों की चपेट में आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें