बॉलीवुड फिल्म Dhadak 2 अब थिएटर्स के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने जा रही है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, 26 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं कर पाई थी। अब ओटीटी रिलीज से यह नई दर्शक संख्या तक पहुंच सकेगी।