Share Market Next Week: ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1% तक की गिरावट रही। सेंसेक्स 733 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी निफ्टी 236 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। इसके अलावा मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। BSE के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट में रहे, खासकर IT और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मेटल, PSU बैंक, PSE और एनर्जी शेयरों में भी दबाव दिखा, जबकि ऑटो, बैंक और तेल-गैस इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली रही, वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर भी गिरावट में रहे।