Get App

Share Market Next Week: निफ्टी में 24500 पर मजबूत सपोर्ट, जानें अगले हफ्ते कौन से लेवल होंगे अहम और किन शेयरों में बनेगा पैसा

Share Market Next Week: अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार में काफी दबाव देखने को मिला है ऐसे में हमे उम्मीद है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए बाउंसबैक वाला हफ्ता रह सकता है, जो भी रीट्रेसमेंट्स निफ्टी में आया है उसमें अब 24500 मजबूत सपोर्ट है जबकि 24600-24700 की रेंज फिबोनाची की गोल्डन रेश्यो है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:00 AM
Share Market Next Week: निफ्टी में 24500 पर मजबूत सपोर्ट, जानें अगले हफ्ते कौन से लेवल होंगे अहम और किन शेयरों में बनेगा पैसा
अगले हफ्ते एक्सपायरी का हफ्ता, ऑटो बिक्री के आंकड़ों के चलते जहां ओवरसोल्ड पोजिशन बनी है वहां कवरिंग देखने को मिल सकती है।

Share Market Next Week: ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1% तक की गिरावट रही। सेंसेक्स 733 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी निफ्टी 236 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। इसके अलावा मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। BSE के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट में रहे, खासकर IT और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मेटल, PSU बैंक, PSE और एनर्जी शेयरों में भी दबाव दिखा, जबकि ऑटो, बैंक और तेल-गैस इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली रही, वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर भी गिरावट में रहे।

ऐसे में सोमवार को इंडेक्स की चाल कैसे रहने की उम्मीद है कि इसपर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार में काफी दबाव देखने को मिला है ऐसे में हमे उम्मीद है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए बाउंसबैक वाला हफ्ता रह सकता है, जो भी रीट्रेसमेंट्स निफ्टी में आया है उसमें अब 24500 मजबूत सपोर्ट है जबकि 24600-24700 की रेंज फिबोनाची की गोल्डन रेश्यो है । अगर बाजार को रिवर्सल देना है तो यहां से एक अच्छे लेवल आएगे जो बाजार को पलट देंगे। हालांकि वह रेंज ट्रिगर्स क्या होंगे यह कहना मुश्किल है लेकिन हमें उम्मीद है कि निफ्टी में 24500 का लेवल बाजार होल्ड करता दिखाई देगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगले हफ्ते एक्सपायरी का हफ्ता, ऑटो बिक्री के आंकड़ों के चलते जहां ओवरसोल्ड पोजिशन बनी है वहां कवरिंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा बाजार में 24500 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट कवरिंग का रुझान बनाकर रखना चाहिए। उम्मीद है कि बाजार फिर से 25000 के लेवल की तरफ बढ़ता नजर आया। हालांकि ट्रंप के तरफ से कोई और ऐलान ना आ जाए जो बाजार के सेटीमेंट को खराब करें।

सोमवार को किन शेयरों में लगाए दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें