Bank Holiday on Saturday 27 September 2025: आज छठा नवरात्रि है और सितंबर महीने का चौथा शनिवार है। ज्यादातर लोगों के मन में यही कन्फ्यूजन है कि क्या चौथे शनिवार को बैंक खुले होते हैं? अगर आप भी आज बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लीजिये कि बैंक ब्रांच खुली हैं या नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों में छुट्टी होती है। जबकि पहले, तीसरे और अगर कोई पांचवां शनिवार हो तो उस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं। चूंकि 27 सितंबर चौथा शनिवार है, इसलिए इस दिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।
