BSNL 4G launch 2025: आज (27 सितंबर, 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में BSNL के 4G नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। यह 4G स्टैक करीब 98 हजार साइट्स पर रोलआउट होगा। खास बात यह है कि BSNL का यह 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर विकसित किया गया है। मतलब अब भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो जाएगा जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकते हैं और सप्लाई कर सकते हैं। सर्विस के लॉन्च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G नेटवर्क से लैस हो जाएंगे, जबकि Jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही हैं।