Get App

BSNL 4G launch 2025: PM मोदी आज करेंगे BSNL 4G स्टैक का शुभारंभ, 98 हजार साइट्स पर होगा रोलआउट

BSNL 4G launch 2025: आज (27 सितंबर, 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में BSNL के 4G नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। यह 4G स्टैक करीब 98 हजार साइट्स पर रोलआउट होगा। खास बात यह है कि BSNL का यह 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर विकसित किया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:05 AM
BSNL 4G launch 2025: PM मोदी आज करेंगे BSNL 4G स्टैक का शुभारंभ, 98 हजार साइट्स पर होगा रोलआउट
PM मोदी आज करेंगे BSNL 4G स्टैक का शुभारंभ, 98 हजार साइट्स पर होगा रोलआउट

BSNL 4G launch 2025: आज (27 सितंबर, 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में BSNL के 4G नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। यह 4G स्टैक करीब 98 हजार साइट्स पर रोलआउट होगा। खास बात यह है कि BSNL का यह 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर विकसित किया गया है। मतलब अब भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो जाएगा जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकते हैं और सप्‍लाई कर सकते हैं। सर्विस के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G नेटवर्क से लैस हो जाएंगे, जबकि Jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही हैं।

इन देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत

BSNL 4G स्टैक को पूरे देश में 98 हजार साइट्स पर रोलआउट करने की योजना है। इस लॉन्च के बाद भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो टेलीकॉम से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खुद बनाते हैं। इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे। BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च होने से देश में न सिर्फ डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी भारत की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन होगा। वहीं, बीएसएनएल के अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 5जी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।

ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य सिंधिया ने किया पोस्‍ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें