Get App

NPCI ने लॉन्च किया ‘UPI Mapper’, अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे अपना प्राइमरी ऐप

UPI Mapper: भारत में डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया बहुत ही कंपटीशन है, और यहां कोई भी अच्छा बदलाव जल्दी ही उलझन में बदल सकता है। हाल ही में, NPCI, जो UPI का संचालन करता है, ने यूजर्स को ज्यादा विकल्प देने और थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स के बीच इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने की कोशिश की है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:03 PM
NPCI ने लॉन्च किया ‘UPI Mapper’, अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे अपना प्राइमरी ऐप
NPCI ने लॉन्च किया ‘UPI Mapper’, अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे अपना प्राइमरी ऐप

UPI Mapper: भारत में डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया बहुत ही कंपटीशन है, और यहां कोई भी अच्छा बदलाव जल्दी ही उलझन में बदल सकता है। हाल ही में, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का संचालन करता है, ने यूजर्स को ज्यादा विकल्प देने और थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, CRED, Amazon Pay, BHIM और Navi) के बीच इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने की कोशिश की है।

NPCI ने इन ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे यूजर्स को पेमेंट प्राप्त करने के लिए अपनी पसंदीदा UPI ऐप चुनने की अनुमति दें, बजाय इसके कि वे उसी ऐप पर अटके रहें जिससे उन्होंने पहले साइन अप किया था।

इस नए फीचर को “UPI Mapper” कहा गया है, जो ग्राहक की UPI ID (उनका वर्चुअल भुगतान पता, जैसे username@ybl या username@oksbi) को उनके मोबाइल नंबर से जोड़ती है।

पुराने सिस्टम के तहत, यह मैपिंग ऑटोमेटिक रूप से उस पहले यूपीआई ऐप से जुड़ जाती थी जिस पर यूजर्स रजिस्टर होता था। इससे बड़े ऐप्स जैसे Phonepe, Google Pay और Paytm को फायदा होता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें