Get App

डेवलपर्स से ऊंची फीस वसूली मामले में Apple पर ब्रिटेन में एंटीट्रस्ट केस, ₹1.75 लाख करोड़ का लग सकता है झटका

Apple: ऐप डेवलपर्स से ऊंची फीस लेने के मामले में iPhone निर्माता कंपनी Apple पर ब्रिटेन में एक बड़ा एंटीट्रस्ट केस ठोक दिया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की एक ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाया कि अमेरिका स्थित टेक दिग्गज ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 1:31 PM
डेवलपर्स से ऊंची फीस वसूली मामले में Apple पर ब्रिटेन में एंटीट्रस्ट केस, ₹1.75 लाख करोड़ का लग सकता है झटका
डेवलपर्स से ऊंची फीस वसूली मामले में Apple पर ब्रिटेन में एंटीट्रस्ट केस, ₹1.75 लाख करोड़ का लग सकता है झटका

Apple: ऐप डेवलपर्स से ऊंची फीस लेने के मामले में iPhone निर्माता कंपनी Apple पर ब्रिटेन में एक बड़ा एंटीट्रस्ट केस ठोक दिया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की एक ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाया कि अमेरिका स्थित टेक दिग्गज ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया है। इस फैसले से Apple को लगभग 1.5 बिलियन पाउंड (करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है। यह मामला यूनाइटेड किंगडम में लाखों iPhone और iPad यूजर्स की ओर से लाया गया था।

लंदन की Competition Appeal Tribunal (CAT) ने कहा कि Apple ने ऐप डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट में प्रतिस्पर्धा को प्रतिबंधित किया और अक्टूबर 2015 से 2020 के अंत तक डेवलपर्स से ज्यादा और अनुचित कमीशन वसूला। यह फैसला अमेरिका और यूरोप में बिग टेक कंपनियों की ऐप स्टोर नीतियों को लेकर बढ़ती जांच के बीच आया है।

Apple फैसले के खिलाफ करेगा अपील

Apple ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा और इसे ऐप इकोनॉमी की सही तस्वीर का गलत विश्लेषण बताया। अगले महीने एक सुनवाई होनी है जिसमें यह तय किया जाएगा कि Apple को कितना हर्जाना देना होगा और अपील के लिए उसके आवेदन पर विचार किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें