Navratri Special: नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो चुका है। भक्तों का अटूट विश्वास है कि इस अवधि में मां दुर्गा धरती पर आती हैं और उनकी मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अपने जीवन में मुश्किल हालात से जूझ रहे लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्र में तरह-तरह के उपाय करते हैं। ग्रह शांति से लेकर, पैसों की तंगी, घर में कलेश या किसी शादी में आ रही अड़चन के लिए लोग मां अम्बे के सामने झोली फैलाकर आशीर्वाद मांगते हैं। ऐसा ही एक उपाय है श्रीफल यानी नारियल से जुड़ा, जिसे करने से जीवन की कई मुश्किलें दूर हो जाती हैं। आइए जानें इसके बारे में