अमेरिकी रक्षा कमांड NORAD ने बताया कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अलास्का के पास चार रूसी फाइटर जेट को इंटरसेप्ट किया। यह इस साल की नौवीं घटना है, जब रूसी विमान अलास्का के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) में पाए गए। इस बार रूसी विमानों में दो Tu-95 लॉन्ग रेंज बॉम्बर और दो Su-35 फाइटर जेट शामिल थे। ADIZ एक अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र है, जो अमेरिका और कनाडा के सीमावर्ती इलाकों के पास आता है।