Get App

PoK में लॉकडाउन, दो की मौत, सड़क और इंटरनेट बंद, 2000 सैनिक भेजे, प्रदर्शनों को कुचलने में जुटी पाकिस्तान सरकार

PoK Protest: पिछले 24 घंटों में PoK में 'मौलिक अधिकारों के हनन' के मुद्दे पर अवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें बाजार, दुकानें और स्थानीय कारोबार पूरी तरह से बंद होने के साथ-साथ यातायात सेवाएं भी ठप्प हो गई हैं। इस्लामाबाद ने इन विरोध प्रदर्शनों का जवाब सैन्य ताकत के साथ दिया है।

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 6:22 PM
PoK में लॉकडाउन, दो की मौत, सड़क और इंटरनेट बंद, 2000 सैनिक भेजे, प्रदर्शनों को कुचलने में जुटी पाकिस्तान सरकार
POK में लॉकडाउन, दो की मौत, सड़क और इंटरनेट बंद, 2000 सैनिक भेजे, प्रदर्शनों को कुचलने में जुटी पाकिस्तान सरकार

पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पों में सोमवार को दो लोग मारे गए और 22 घायल हो गए। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाक सेना और ISI समर्थित मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के समर्थित हथियार बंद गुंडों को बुनियादी अधिकारों की मांग कर रहे नागरिकों पर गोलीबारी करते देखा गया। पाकिस्तानी समाचार चैनलों की ओर से ऑनलाइन शेयर किए गए हिंसा के वीडियो में सड़कों पर अराजकता की स्थिति साफ दिखाई गई।

एक वीडियो में कुछ लोग हवा में गोलियां चलाते दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोग झंडे लहराते और नारे लगाते प्रदर्शनकारियों से घिरी कारों पर चढ़े हुए हैं। दूसरे वीडियो में एक प्रदर्शनकारी मुट्ठी भर चली हुई गोलियां दिखा रहा है।

पिछले 24 घंटों में PoK में 'मौलिक अधिकारों के हनन' के मुद्दे पर अवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें बाजार, दुकानें और स्थानीय कारोबार पूरी तरह से बंद होने के साथ-साथ यातायात सेवाएं भी ठप्प हो गई हैं।

प्रदर्शनकारियों की 38 मांगें हैं, जिनमें पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए POK विधानसभा में आरक्षित 12 सीटों को खत्म करना भी शामिल है। स्थानीय लोगों का तर्क है कि इससे प्रतिनिधि शासन व्यवस्था कमजोर होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें