Get App

चीन ने तो 'स्वर्ग' में ही बना डाला दुनिया का सबसे ऊंचा पुल! 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में पूरा

28 सितंबर को स्टेट मीडिया की ओर से दिखाए गए लाइव ड्रोन फुटेज में गाड़ियों को इस विशाल पुल को पार करते हुए दिखाया गया था, जिसके नीले सपोर्ट टावर बादलों में छिपे हुए थे, जो बताता है कि ये पुल कितनी ऊंचाई पर बना है। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, पुल के उद्घाटन समारोह में प्रोजक्ट इंजीनियरों और स्थानीय अधिकारियों सहित दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:37 PM
चीन ने तो 'स्वर्ग' में ही बना डाला दुनिया का सबसे ऊंचा पुल! 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में पूरा
China Huajiang Grand Canyon Bridge: चीन ने तो स्वर्ग में ही बना डाला दुनिया का सबसे ऊंचा पुल!

चीन ने आधिकारिक तौर पर हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज को जनता के लिए खोल दिया है, जिसे अब दुनिया का सबसे ऊंचा पुल माना जाता है। गुइझोऊ प्रांत में एक घाटी से 625 मीटर की ऊंचाई पर ये वास्तुशिल्प चमत्कार चीन के सबसे ऊबड़-खाबड़ हिस्सों में एक में कनेक्टिविटी पहुंचाने का जरिया बना। BBC के अनुसार, यह पुल हुआजियांग ग्रैंड कैनियन के दोनों किनारों के बीच यात्रा के समय को कम कर देगा, जिससे पहले जो दो घंटे की यात्रा होती थी, वो अब केवल दो मिनट में पूरी हो जाएगी।

28 सितंबर को स्टेट मीडिया की ओर से दिखाए गए लाइव ड्रोन फुटेज में गाड़ियों को इस विशाल पुल को पार करते हुए दिखाया गया था, जिसके नीले सपोर्ट टावर बादलों में छिपे हुए थे, जो बताता है कि ये पुल कितनी ऊंचाई पर बना है।

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, पुल के उद्घाटन समारोह में प्रोजक्ट इंजीनियरों और स्थानीय अधिकारियों सहित दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने लाइव इंटरव्यू में इस नायाब पुल पर गर्व और उत्साह जताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें