Get App

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त बम विस्फोट और गोलीबारी! 10 लोगों की मौत, 32 घायल

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान में जबरदस्त गोलीबारी और बम धमाके की खबर सामने आ रही है। बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के जरघुन रोड पर पाकिस्तानी सेना और प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। इस हमले में तीन फ्रंटियर पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग मारे गए हैं। जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 2:11 PM
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त बम विस्फोट और गोलीबारी! 10 लोगों की मौत, 32 घायल
Pakistan Quetta Blast: इलाके में धमाकों और गोलियों की आवाज गूंजने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई (फाइल फोटो)

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर के पूर्वी हिस्से में मंगलवार (30 सितंबर) को फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के पास एक भीषण विस्फोट और उसके बाद भारी गोलीबारी हुई। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। मॉडल टाउन और उसके आसपास के इलाकों में इस विस्फोट से कई घरों और व्यावसायिक इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इससे संवेदनशील इलाके में दहशत फैल गई। इसके तुरंत बाद इलाके में गोलियों की आवाज गूंजने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के जरघुन रोड पर स्थित पाकिस्तानी सेना और प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने पाकिस्तानी अखबार Dawn.com को बताया कि मंगलवार (30 सितंबर) को क्वेटा के जरघून रोड पर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए हैं।

काकर ने कहा, "32 घायलों को सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।" स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के अनुसार, विस्फोट के बाद बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी भर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

रहमान के एक बयान में कहा गया है, "क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (BMC) अस्पताल क्वेटा और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। सभी सलाहकारों, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।"

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "विस्फोट के बारे में पता लगाने के लिए जांच जारी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें