US Government Shutdown: अमेरिका की सरकार बुधवार, 1 अक्टूबर की आधी रात से आधिकारिक तौर पर शटडाउन में चली गई। वजह यह रही कि कांग्रेस नए वित्त वर्ष के लिए फंडिंग को लेकर सहमति नहीं बना पाई। न तो पूरे साल के लिए जरूरी 12 एप्रोप्रिएशन बिल पास हो सके और न ही शॉर्ट-टर्म कंटिन्यूइंग रेजॉल्यूशन पर मंजूरी मिली, जिससे कुछ समय के लिए फंडिंग जारी रह पाती। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।