Get App

US Government Shutdown: अमेरिकी सरकार शटडाउन में गई, बाकी दुनिया और अर्थव्यवस्था के लिए क्या है इसका मतलब?

US Government Shutdown: अमेरिकी सरकार शटडाउन में चली गई। इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर जाना पड़ेगा। घरेलू अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है। जानिए शटडाउन क्या है और इसका दुनिया भर की इकोनॉमी पर क्या असर पड़ सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 3:17 PM
US Government Shutdown: अमेरिकी सरकार शटडाउन में गई, बाकी दुनिया और अर्थव्यवस्था के लिए क्या है इसका मतलब?
अमेरिकी सरकार शटडाउन के दौरान डॉलर पर दबाव पड़ सकता है और विदेशी मुद्रा बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है।

US Government Shutdown: अमेरिका की सरकार बुधवार, 1 अक्टूबर की आधी रात से आधिकारिक तौर पर शटडाउन में चली गई। वजह यह रही कि कांग्रेस नए वित्त वर्ष के लिए फंडिंग को लेकर सहमति नहीं बना पाई। न तो पूरे साल के लिए जरूरी 12 एप्रोप्रिएशन बिल पास हो सके और न ही शॉर्ट-टर्म कंटिन्यूइंग रेजॉल्यूशन पर मंजूरी मिली, जिससे कुछ समय के लिए फंडिंग जारी रह पाती। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया कि वे अफोर्डेबल केयर एक्ट (ACA) टैक्स क्रेडिट बढ़ाने पर अड़े रहे। वहीं, डेमोक्रेटिक नेता और हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज ने पलटवार किया कि रिपब्लिकन सस्ती कवरेज को बचाना ही नहीं चाहते। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहले ही कह चुके थे कि शटडाउन होना तय है, क्योंकि डेमोक्रेट्स सही कदम नहीं उठा रहे हैं।

अमेरिकी सरकार शटडाउन क्या होता है?

अमेरिकी सरकार शटडाउन तब होता है जब संसद यानी कांग्रेस और राष्ट्रपति बजट पर सहमति नहीं बना पाते। सरकार का खर्च हर साल बजट से तय होता है। अगर समय पर बजट या अस्थायी फंडिंग पास नहीं होती, तो सरकार के पास कई विभागों को चलाने के लिए पैसे नहीं बचते। ऐसे में कुछ हिस्से बंद हो जाते हैं, जिसे शटडाउन कहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें