Get App

'सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपए' बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ‘माई बहन मान योजना’ के तहत बिहार की हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोषणा के बाद सरकार घबरा गई और जल्दबाजी में महिलाओं को 10 हजार रुपए देने का ऐलान कर दिया

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:20 PM
'सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपए' बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश तेज कर दी है। इसी क्रम में पटना में (25 सितंबर) को महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तेजस्वी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की महिलाएं अकल में नंबर वन हैं, जबकि मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी योजनाओं की नकल करके सरकार केवल जनता को भ्रमित कर रही है।

तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ‘माई बहन मान योजना’ के तहत बिहार की हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोषणा के बाद सरकार घबरा गई और जल्दबाजी में महिलाओं को 10 हजार रुपए देने का ऐलान कर दिया। लेकिन यह व्यावहारिक नहीं है और इसे सभी मायने में लागू नहीं किया जा सकता।

वहीं कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज मोदी सरकार गैस सिलेंडर के लिए जनता से 1200 रुपए ले रही है। उन्होंने वादा किया कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो हर परिवार को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी योजना की नकल करते हुए केवल 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें