आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश तेज कर दी है। इसी क्रम में पटना में (25 सितंबर) को महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तेजस्वी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है।
