Get App

'मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति का पद छोड़ दूंगा...' रूस के साथ युद्ध में जेलेंस्की ने बताया क्या है उनका लक्ष्य

ये बयान साफ इशारा करते हैं कि जेलेंस्की हमेशा सत्ता में बने रहने का इरादा नहीं रखते। रूस के 2022 के हमले के बाद जेलेंस्की दुनिया भर में चर्चित हो गए थे, लेकिन मास्को अक्सर उन्हें "गैर-कानूनी नेता" कहकर खारिज करता रहा है। इस साल की शुरुआत में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि क्रेमलिन जेलेंस्की के साइन किए गए किसी भी शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 6:48 PM
'मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति का पद छोड़ दूंगा...' रूस के साथ युद्ध में जेलेंस्की ने बताया क्या है उनका लक्ष्य
रूस के साथ युद्ध में जेलेंस्की ने बताया क्या है उनका लक्ष्य

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध खत्म होने के बाद वह पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी प्राथमिकता एक और कार्यकाल की चाहत रखने के बजाय इस संघर्ष को खत्म करना है। उन्होंने एक्सियोस से कहा, "मेरा लक्ष्य युद्ध खत्म करना है, न कि अगले कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ना।"

ये बयान साफ इशारा करते हैं कि जेलेंस्की हमेशा सत्ता में बने रहने का इरादा नहीं रखते। रूस के 2022 के हमले के बाद जेलेंस्की दुनिया भर में चर्चित हो गए थे, लेकिन मास्को अक्सर उन्हें "गैर-कानूनी नेता" कहकर खारिज करता रहा है।

इस साल की शुरुआत में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि क्रेमलिन जेलेंस्की के साइन किए गए किसी भी शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा।

लावरोव ने NBC न्यूज से कहा, "जब दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का समय आएगा, तो हमें पूरी तरह साफ समझ होनी चाहिए कि हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति वैध नेता है। और इस समय जेलेंस्की वैध नहीं हैं।" उन्होंने आगे कहा कि क्रेमलिन की नजर में जेलेंस्की सिर्फ "शासन का असली मुखिया" हैं, न कि यूक्रेन के कानूनी नेता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें