मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शनिवार को ‘Ba***ds of Bollywood’ वेब सीरीज से जुड़े सवालों पर सीधा जवाब देने से बचा। उन्होंने कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा… बस इतना कहूंगा, सत्य मेव जयते।” वानखेड़े मुंबई में एक नशा मुक्ति जागरूकता कैंप में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि उत्तर और पूर्व मुंबई में ड्रग्स की खपत बढ़ रही है और इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।