Get App

"सत्यमेव जयते" ‘Ba***ds of Bollywood’ मानहानि केस पर बोले समीर वानखेड़े

इसी बीच, दिल्ली हाई कोर्ट में वानखेड़े की ओर से दायर मानहानि केस पर भी सुनवाई हुई। यह केस Netflix और शाहरुख खान-गौरी खान की कंपनी Red Chillies Entertainment समेत कई पक्षों के खिलाफ दायर किया गया है। वानखेड़े ने कोर्ट से मांग की है कि इस सीरीज को रोका जाए, उनके खिलाफ बनाई गई सामग्री हटाई जाए और नुकसान की भरपाई भी की जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 8:37 PM
"सत्यमेव जयते" ‘Ba***ds of Bollywood’ मानहानि केस पर बोले समीर वानखेड़े
"सत्यमेव जयते" ‘Ba***ds of Bollywood’ मानहानि केस पर बोले समीर वानखेड़े

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शनिवार को ‘Ba***ds of Bollywood’ वेब सीरीज से जुड़े सवालों पर सीधा जवाब देने से बचा। उन्होंने कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा… बस इतना कहूंगा, सत्य मेव जयते।” वानखेड़े मुंबई में एक नशा मुक्ति जागरूकता कैंप में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि उत्तर और पूर्व मुंबई में ड्रग्स की खपत बढ़ रही है और इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, “हमें लोगों को बताना होगा कि ड्रग्स कितने खतरनाक हैं, कौन-कौन से कानून लागू होते हैं और समाज को इससे कैसे लड़ना चाहिए।" उन्होंने कहा कि इस कैंप में माता-पिता, बच्चे और धार्मिक नेताओं से बात करके उन्हें काफी संतोष मिला।

वानखेड़े बनाम ‘Ba***ds of Bollywood’

इसी बीच, दिल्ली हाई कोर्ट में वानखेड़े की ओर से दायर मानहानि केस पर भी सुनवाई हुई। यह केस Netflix और शाहरुख खान-गौरी खान की कंपनी Red Chillies Entertainment समेत कई पक्षों के खिलाफ दायर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें