Get App

Stocks to Watch: सोमवार 29 सितंबर को इन 19 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 29 सितंबर को 19 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, HDFC Bank और HUL समेत कई कंपनियों में मैनेजमेंट बदलाव, नए प्रोजेक्ट्स और निवेश की घोषणाएं सामने आई हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 2:53 PM
Stocks to Watch: सोमवार 29 सितंबर को इन 19 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डीमर्जर की प्रभावी तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की है।

Stocks to Watch: सोमवार 29 सितंबर को शेयर बाजार में 19 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इनसे जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं। कुछ कंपनियों ने नई प्रोजेक्ट्स, मैनेजमेंट बदलाव और निवेश की घोषणाएं की हैं, तो कुछ पर सरकारी नोटिस या हादसों की खबरें आई हैं। इन सभी घटनाओं का शेयरों की कीमत पर असर देखने को मिल सकता है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डीमर्जर की प्रभावी तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की है, जिसे NCLT से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को मैनेजमेंट बदलाव का ऐलान करते हुए शैलेश चंद्रा को अप्रैल 2026 से CEO और MD नियुक्त किया। वहीं, CFO पी.बी. बालाजी ने इस्तीफा देकर 17 नवंबर से JLR ऑटोमोटिव यूके में CEO पद संभालने का फैसला किया है, जिनकी जगह धीमन गुप्ता नए CFO बनेंगे।

Jindal Steel Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें