Vijay’s Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर पार्टी प्रमुख और अभिनेता विजय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस त्रासदी पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को ₹20 लाख की सहायता राशि की घोषणा की है।