Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 90 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उनके भारत विरोधी बयान जगजाहिर है।