29 सितंबर से शुरू सप्ताह धमाकेदार होने जा रहा है। इसकी वजह है कि प्राइमरी मार्केट में पूरे हफ्ते के दौरान 21 नए IPO खुलने वाले हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा निवेशकों के पास पहले से खुले 14 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक शेयर बाजार में नई लिस्टिंग की बात है तो सप्ताह के दौरान 26 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। आइए जानते हैं नए IPO की डिटेल...