HDFC Bank का शेयर बुधवार को 965.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.5 प्रतिशत ज्यादा है। आज के कारोबार में 12:30 PM बजे तक शेयर का भाव इंट्राडे में सबसे ज्यादा 969.60 रुपये और सबसे कम 946.00 रुपये पर रहा।