Epack Prefab Technologies Listing: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1 अक्टूबर का दिन ईपैक प्रीफैब टेक्नोलोजिज के आईपीओ निवेशकों लिए मायूसी भरा रहा। शेयर BSE पर 8.77 प्रतिशत डिस्कांउट के साथ 204 रुपये और NSE पर 9.87 प्रतिशत घाटे के साथ 183.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 204 रुपये प्रति शेयर था। बाद में शेयर BSE पर 2.69 प्रतिशत बढ़त के साथ 191.10 रुपये और NSE पर 2.75 प्रतिशत बढ़त के साथ 188.90 रुपये पर सेटल हुआ।