Get App

Epack Prefab Technologies ने किया निराश, शेयर 10% घाटे में लिस्ट; बाद में 3% उछला

Epack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलोजिज के प्रमोटर संजय सिंघानिया, अजय डीडी सिंघानिया, बजरंग बोथरा, लक्ष्मीपत बोथरा और निखिल बोथरा हैं। IPO में 300 करोड़ रुपये के 1.47 करोड़ नए शेयर जारी हुए

Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:33 PM
Epack Prefab Technologies ने किया निराश, शेयर 10% घाटे में लिस्ट; बाद में 3% उछला
Epack Prefab Technologies IPO 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ।

Epack Prefab Technologies Listing: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1 अक्टूबर का दिन ईपैक प्रीफैब टेक्नोलोजिज के आईपीओ निवेशकों लिए मायूसी भरा रहा। शेयर BSE पर 8.77 प्रतिशत डिस्कांउट के साथ 204 रुपये और NSE पर 9.87 प्रतिशत घाटे के साथ 183.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 204 रुपये प्रति शेयर था। बाद में शेयर BSE पर 2.69 प्रतिशत बढ़त के साथ 191.10 रुपये और NSE पर 2.75 प्रतिशत बढ़त के साथ 188.90 रुपये पर सेटल हुआ।

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलोजिज, टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग और प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर्स में इंगेज है। यह इंडस्ट्रियल, इंस्टीट्यूशनल और कमर्शियल सेक्टर्स के लिए डिजाइन, निर्माण, स्थापना का काम संभालती है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स् से 151.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। ईपैक प्रीफैब टेक्नोलोजिज के प्रमोटर संजय सिंघानिया, अजय डीडी सिंघानिया, बजरंग बोथरा, लक्ष्मीपत बोथरा और निखिल बोथरा हैं।

कितना भरा था पब्लिक इश्यू

कंपनी का 504 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 300 करोड़ रुपये के 1.47 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 204 करोड़ रुपये के 1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 3.14 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.74 गुना सब्सक्राइब हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें