Credit Cards

WeWork India IPO 3 अक्टूबर से, ₹3000 करोड़ जुटाने की कोशिश; चेक करें डिटेल

WeWork India IPO: कंपनी के प्रमोटर्स में जितेंद्र मोहनदास विरवानी, करन विरवानी और एंबेसी बिल्डकॉन LLP शामिल हैं। वीवर्क इंडिया के ऑपरेशंस बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली और चेन्नई सहित प्रमुख टियर 1 शहरों में चालू हैं

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
WeWork India IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, बुक ​रनिंग लीड मैनेजर है।

WeWork India IPO: को-वर्किंग सेक्टर की कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड का IPO 3 अक्टूबर को खुल रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का अनुमान है कि इस इश्यू का साइज लगभग 3000 करोड़ रुपये का होगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंप​नीज को जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, यह IPO 7 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 1 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इसके तहत 4.63 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। प्रमोटर समूह की कंपनी एंबेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। 1 एरियल वे टेनेंट, वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा है। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते वीवर्क इंडिया को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। वर्तमान में, एंबेसी ग्रुप के पास वीवर्क इंडिया में लगभग 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि वीवर्क ग्लोबल के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

2017 में हुई थी शुरू


WeWork India को साल 2017 में शुरू किया गया था। यह भारत में 'WeWork' ब्रांड के एक विशेष लाइसेंस के तहत काम करती है। वीवर्क इंडिया में WeWork Global ने साल 2021 में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। जनवरी 2024 में, कंपनी ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाए। इसका मुख्य उद्देश्य कर्ज कम करना और ग्रोथ को बढ़ावा देना था। वीवर्क इंडिया के ऑपरेशंस बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली और चेन्नई सहित प्रमुख टियर 1 शहरों में चालू हैं। यह वर्तमान में 77 लाख वर्ग फुट जगह को मैनेज करती है। इसमें से 70 लाख वर्ग फुट ऑपरेशनल है। डेस्क क्षमता 1.03 लाख है। कंपनी में 500 से अधिक लोग काम करते हैं।

Alcobrew Distilleries IPO: व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट जमा; रहेंगे ₹258 करोड़ के नए शेयर

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

WeWork India IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, बुक ​रनिंग लीड मैनेजर है। MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर्स में जितेंद्र मोहनदास विरवानी, करन विरवानी और एंबेसी बिल्डकॉन LLP शामिल हैं। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी की कुल इनकम वित्त वर्ष 2025 में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,024 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 1,737.16 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में 128.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 1,235.95 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,043.79 करोड़ रुपये था। वीवर्क इंडिया पर वित्त वर्ष 2025 में 310.22 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।