Get App

Jain Resource Recycling IPO Listing: रिसाइक्लिंग कंपनी का शेयर 14% मुनाफे में लिस्ट, बाद में और 20% चढ़ा

Jain Resource Recycling IPO Listing: कंपनी नॉन फैरस मेटल प्रोडक्ट्स की रिसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। इसके प्रमोटर कमलेश जैन हैं। IPO से पहले जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग ने एंकर इनवेस्टर्स से 562.50 करोड़ रुपये जुटाए थे

Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:38 PM
Jain Resource Recycling IPO Listing: रिसाइक्लिंग कंपनी का शेयर 14% मुनाफे में लिस्ट, बाद में और 20% चढ़ा
Jain Resource Recycling IPO 24 से 26 सितंबर के बीच खुला रहा था।

Jain Resource Recycling Listing: रिसाइक्लिंग सेक्टर की कंपनी जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग की 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। शेयर BSE पर 14.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 265.25 रुपये और NSE पर 14.24 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 265.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 232 रुपये प्रति शेयर था। बाद में शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत बढ़त के साथ BSE पर 318.25 रुपये और NSE पर 318.06 रुपये पर सेटल हुआ। इसके साथ ही अपर सर्किट हिट हुआ।

कंपनी नॉन फैरस मेटल प्रोडक्ट्स की रिसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। इसके पोर्टफोलियो में लेड और लेड अलॉय सिल्ली, कॉपर और कॉपर अलॉय सिल्ली, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम अलॉय शामिल हैं।

कंपनी का 1250 करोड़ रुपये का IPO 16.76 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 26.67 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.59 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO में 500 करोड़ रुपये के 2.16 करोड़ नए शेयर जारी हुए थे। साथ ही 750 करोड़ रुपये के 3.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा था।

कंपनी की वित्तीय सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें