Jain Resource Recycling Listing: रिसाइक्लिंग सेक्टर की कंपनी जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग की 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। शेयर BSE पर 14.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 265.25 रुपये और NSE पर 14.24 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 265.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 232 रुपये प्रति शेयर था। बाद में शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत बढ़त के साथ BSE पर 318.25 रुपये और NSE पर 318.06 रुपये पर सेटल हुआ। इसके साथ ही अपर सर्किट हिट हुआ।