Success Story: पाकिस्तान से भारत आए एक शरणार्थी की कहानी आज हर इंसान के लिए मिसाल से कम नहीं है। बाड़मेर के श्रवण कुमार महेश्वरी कभी छोटी-सी किराने की दुकान चलाते थे, लेकिन आज वे 250 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं, जिनके प्रोडक्ट 50 से ज्यादा देशों में पहुंचते हैं। बिना किसी डिग्री, बिना बड़े साधनों के सिर्फ मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
