Nifty Outlook: निफ्टी में सोमवार की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। यह दिन मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी का था। और उम्मीद के मुताबिक पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी अपने इंट्राडे लो से 140 अंकों से ज्यादा उछला और 25,900 के ऊपर टिकने में सफल रहा। आखिर में यह 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,936 पर बंद हुआ।
