Get App

Nifty Outlook: 29 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को निफ्टी में हल्की गिरावट रही। अब बुधवार, 29 अक्टूबर को फेड मीटिंग और तिमाही नतीजों के बीच बाजार किस दिशा में जाएगा, एक्सपर्ट ने बताए अहम लेवल और स्ट्रैटेजी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 8:26 PM
Nifty Outlook: 29 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नंदीश शाह ने बताया कि Nifty अभी 25,700-26,100 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है।

Nifty Outlook: निफ्टी में सोमवार की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। यह दिन मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी का था। और उम्मीद के मुताबिक पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी अपने इंट्राडे लो से 140 अंकों से ज्यादा उछला और 25,900 के ऊपर टिकने में सफल रहा। आखिर में यह 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,936 पर बंद हुआ।

अब बुधवार, 29 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में Tata Steel, JSW Steel और SBI Life टॉप गेनर्स रहे। वहीं, Bajaj Finserv, Trent और Coal India सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें