Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों ने मंगलवार 28 अक्टूबर को एक साथ मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर-तिमाही के नतीजे जारी किए। इनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही में जहां 25 फीसदी की उछाल देखने को मिली। वहीं अदाणी टोटल गैस के मुनाफा में इसी दौरान करीब 12 फीसदी की गिरावट आई। इन तिमाही नतीजों के चलते कल 29 अक्टूबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं।
