Stock Market : आज 29 अगस्त को नवंबर सीरीज की ठीक-ठाक शुरुआत हुई है। निफ्टी 50 अंक चढ़कर 26000 के करीब नजर आ रहा है।, RIL, L&T, JSW STEEL और SBI जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। मिडकैप में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। SEBI के एक्सपेंस रेश्यो घटाने के प्रस्ताव से AMCs और ब्रोकिंग शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। वहीं, UPL और LAURUS LABS में मजबूती देखने को मिल रही है। ग्रासिम, JSW स्टील और टाटा स्टील में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।
