Get App

IND vs SA Pitch Report: विशाखापट्टनम में रनों की होगी बारिश या विकटों की लगेगी झड़ी, जानें कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है। वहीं इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें विशाखापट्टनम की पिच पर होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:01 PM
IND vs SA Pitch Report: विशाखापट्टनम में रनों की होगी बारिश या विकटों की लगेगी झड़ी, जानें कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दोनों टीमों की बल्लेबाजी इस सीरीज में शानदार रही है, लेकिन गेंदबाजो को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम 6 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है। रांची में भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर ली। इसी वजह से सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। शनिवार जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज अपने नाम करेगी। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें विशाखापट्टनम की पिच पर होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों की बल्लेबाजी इस सीरीज में शानदार रही है, लेकिन गेंदबाजो को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अब तक दोनों मैचों में बड़े स्कोर बने हैं, क्योंकि पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रही है। विजाग में भी हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैदान छोटा है और यहां पहले भी कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले खेले जा चुके हैं।

कैसा होगा मौसम

विशाखापत्तनम में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीक मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं बताई गई है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 28°C और न्यूनतम तापमान लगभग 19°C रहेगा, इसलिए खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए मौसम आरामदायक रहने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें