IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम 6 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है। रांची में भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर ली। इसी वजह से सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। शनिवार जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज अपने नाम करेगी। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें विशाखापट्टनम की पिच पर होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
