नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयरों में 29 अक्टूबर को अच्छी तेजी है। BSE पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक चढ़कर 329.50 रुपये तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 318.10 रुपये पर सेटल हुआ। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 390 करोड़ रुपये था।
