Get App

M&M Financial Services का शेयर 6% उछला, Q2 नतीजों का असर; ब्रोकरेज का क्या है रुख

M&M Financial Services Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने सितंबर तिमाही के प्रदर्शन के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर मोटे तौर पर स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 569 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 5:26 PM
M&M Financial Services का शेयर 6% उछला, Q2 नतीजों का असर; ब्रोकरेज का क्या है रुख
ब्रोकरेज फर्मों ने M&M Financial Services के मार्जिन में सुधार और एसेट क्वालिटी में मजबूती की ओर इशारा किया है।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयरों में 29 अक्टूबर को अच्छी तेजी है। BSE पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक चढ़कर 329.50 रुपये तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 318.10 रुपये पर सेटल हुआ।  जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 390 करोड़ रुपये था।

शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल बेसिस पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर ₹2,279 करोड़ हो गई। लोन बुक में 13% की वृद्धि हुई, जबकि डिस्बर्समेंट 3% बढ़कर ₹13,514 करोड़ के रहे। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 569 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 369 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेजेज का रुख

ब्रोकरेज फर्मों ने सितंबर तिमाही के प्रदर्शन के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर मोटे तौर पर स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्मों ने मार्जिन में सुधार और एसेट क्वालिटी में मजबूती की ओर इशारा किया है। CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹350 प्रति शेयर कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली 'इक्वलवेट' रेटिंग और ₹300 का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ईपीएस अनुमानों में 3% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 1% की वृद्धि की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें