CIF नंबर, यानी Customer Information File Number, हर बैंक का एक यूनिक आइडेंटिफाइअर है जो प्रत्येक ग्राहक को दिलाया जाता है। यह 11-अंकों का नंबर होता है जिसे बैंक अपने ग्राहक की पूरी वित्तीय प्रोफ़ाइल की चाबी मानता है। यह नंबर आपके सभी खातों, लोन, निवेश और ट्रांजेक्शन्स को एक साथ जोड़ने का काम करता है, जिससे बैंकिंग प्रक्रिया अधिक आसान, सुरक्षित और तेज हो जाती है।
