भारतीय बाजार नियामक SEBI ने म्यूचुअल फंड्स के खर्च घटाने और फीस स्ट्रक्चर को पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा प्रस्ताव रखा है। मंगलवार को जारी कंसल्टेशन पेपर में कहा गया कि अब फंड हाउस को निवेशकों से वसूले जाने वाले चार्जेज का पूरा ब्योरा पहले ही देना होगा।
