Get App

IND vs AUS: टीम इंडिया के इस बैटर से खौफ में हैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, बनाया स्पेशल प्लान

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में हो रही है। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया की वह भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का सामना करने के लिए कैसी तैयारी की है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 8:43 PM
IND vs AUS: टीम इंडिया के इस बैटर से खौफ में हैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, बनाया स्पेशल प्लान
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अभिषेक शर्मा के शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अभिषेक शर्मा ने अपने T20I करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह इस समय दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज हैं।

मिचेल मार्श ने क्या कहा

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिचेल मार्श ने कहा, “अभिषेक एक शानदार प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। वह टीम के लिए शुरुआत में लय बनाते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे, लेकिन यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है। खुद को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ आजमाना। हम इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें