Get App

Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर, एक सिटिंग विधायक, दो पूर्व विधायक और एक महिला शामिला

Bihar Election 2025: इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं। RJD ने बयान जारी कर बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं और आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया। कई नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवारों का खुला समर्थन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:20 PM
Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर, एक सिटिंग विधायक, दो पूर्व विधायक और एक महिला शामिला
Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकट बंटवारे के बाद कई नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हो गए थे। इसी को देखते हुए RJD ने बुधवार (29 अक्टूबर) को बड़ा कदम उठाते हुए 10 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं।

RJD ने बयान जारी कर बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं और आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया। कई नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवारों का खुला समर्थन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इन 10 नेताओं को किया गया निष्कासित

RJD ने जिन नेताओं को निकाला, उनमें मौजूदा और पूर्व विधायक का नाम शामिल हैं -

सब समाचार

+ और भी पढ़ें