बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकट बंटवारे के बाद कई नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हो गए थे। इसी को देखते हुए RJD ने बुधवार (29 अक्टूबर) को बड़ा कदम उठाते हुए 10 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं।
