Get App

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी अभी भी बेखौफ! सिवान में ASI अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

Bihar Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क होने का दावा कर रही है। लेकिन इस बीच, सिवान में सरेआम पुलिस अधिकारी की हत्या की खबर सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना में तैनात ASI अनिरुद्ध कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 2:27 PM
Bihar Crime News: बिहार में अपराधी अभी भी बेखौफ! सिवान में ASI अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव
Bihar Crime News: अपराधियों ने धारदार हथियार से एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया

Bihar Crime News: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सिवान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बिहार पुलिस के एक एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क होने का दावा कर रही है। लेकिन इस बीच, सिवान में सरेआम पुलिस अधिकारी की हत्या की खबर सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना में तैनात एएसआई कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने धारदार हथियार से एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला से एक शव होने की खबर के बाद शव को बरामद किया। इसकी पहचान एएसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार सिविल ड्रेस में थे।

बुधवार की रात वह कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी और उनके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। दरौंदा के थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने से स्पष्ट है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर इनकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि वे बुधवार की शाम सिविल ड्रेस में ही कहीं जा रहे थे। वे कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें