Bihar Crime News: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सिवान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बिहार पुलिस के एक एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क होने का दावा कर रही है। लेकिन इस बीच, सिवान में सरेआम पुलिस अधिकारी की हत्या की खबर सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना में तैनात एएसआई कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
