Get App

Bihar Election: 'बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा', मांझी का तेजस्वी पर तंज, बोले- ये भी जंगलराज के रास्ते पर चलेंगे

Jitan Ram Manjhi: तेजस्वी पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहावत का इस्तेमाल किया और कहा, "बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा। लालू–राबड़ी के शासन में बिहार आतंक और जंगलराज में डूबा था। विकास ठप था, जनता डरी रहती थी। तेजस्वी भी उसी रास्ते पर चलेंगे, यह बिहार की जनता जानती है

Curated By: Suresh Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 10:07 AM
Bihar Election: 'बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा', मांझी का तेजस्वी पर तंज, बोले- ये भी जंगलराज के रास्ते पर चलेंगे
मांझी ने कहा कि NDA की सरकार ने बिहार में शांति बनाए रखी है। 11 साल हो गए हैं, कहीं दंगा नहीं हुआ

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हैं। चुनावी रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच सियासी हमलों का दौर और तीखा होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार (29 अक्टूबर) को पटना में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

तेजस्वी यादव द्वारा 'महागठबंधन' का CM और डिप्टी CM चेहरा घोषित करने और मैनिफेस्टो जारी करने पर मांझी ने कहा, "हमारे NDA में नेता पहले से घोषित हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश कुमार जी हैं। इस पर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।" मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि 'महागठबंधन' ने जो चेहरा घोषित किया है, "वो लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं… सत्ता में कभी नहीं आने वाले हैं।"

वहीं, NDA माइनॉरिटी के लिए कुछ नहीं करेगी, तेजस्वी के इस आरोप पर मांझी ने पलटवार करते हुए कहा, "श्मशान की चारदीवारी, वक्फ बोर्ड का आवंटन, कंप्यूटर सप्लाई, थानों में मुस्लिम पदाधिकारी, ये सब किसने किया? तेजस्वी ने क्या किया है? आज 84 करोड़ लोगों को अनाज मिला रहा, मुसलमान भी उसमें शामिल हैं। महिलाओं को 10,000 की सहायता मिली, मुसलमान भी ले रही हैं। पैसा लेते वक्त सब ठीक… और वोट आते ही गलत?" उन्होंने दावा किया कि, "जो काम माइनॉरिटी के लिए नीतीश कुमार कर रहे हैं, वो महागठबंधन कभी नहीं करेगा।"

मांझी ने कहा कि NDA की सरकार ने बिहार में शांति बनाए रखी है। "11 साल हो गए हैं, कहीं दंगा हुआ? उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें